Thursday, November 3, 2016

[IAC#RG] एक पागल मर गया सरकार

एक पागल मर गया सरकार
……………………………

सैनिकों के अधिकारों के लिए,
जिन्होंने पुरजोर आवाज़ लगाई,
लाभ लेने के लिए खुद न रहे,
पर औरों के लिए जान गवाई । लाभ …

सैनिकों की बहुत पुरानी माँग,
पर सरकार आड़ती रही टाँग,
सैनिकों की आवाज़ बन गए,
खुद अपनी आवाज़ गुमाई । लाभ …

उन सैनिक को एक मंत्री जी,
पागल बताने पर तूले हुए हैं,
आजतक जिस पागल ने अपनी,
नहीं सही जन्मतिथि बताई। लाभ …

मुख्यमंत्री शहादत नहीं जानते,
सुरक्षा घेरे में खुदको वीर मानते,
सैनिक आतंकियों को इनके घर जाने देते,
तब इनकी विरता देखते भाई। लाभ …

सरकार यही कहना चाह रही,
देश का 'एक पागल मर गया',
सारा सत्ता का नशा उतर जाएगा,
फौज ने अगर कही तोप घुमाई। लाभ …

वन रैंक वन पेंशन योजना से असंतुष्ट पूर्व सैनिक श्री रामकिशन ग्रेवाल ने
अन्य पूर्व सैनिकों को उचित लाभ और अधिकार दिलाने के लिए अपनी कुर्बानी
दे दी। अगर कोई अपने दुख से अपनी जान देता है तो उसे आत्महत्या की श्रेणी
में रखा जाता है पर जो दूसरों के लिए अपनी जान देता है उसे कुर्बानी या
शहादत ही कहा जाता है। OROP लाभ शहीद पूर्व सैनिक श्री रामकिशन ग्रेवाल
साहब लेने के लिए इस दुनियाँ में नहीं रहे पर अन्य पूर्व सैनिकों को लाभ
दिलाने में उनकी शहादत का प्रमुख योगदान रहेगा और इस काम के लिए वे सदैव
सम्मान के साथ याद किए जाएंगे। सरकार की टिप्पणियाँ और दिल्ली पुलिस का
पूर्व सैनिक के परिजनों के साथ मार-पीट और दुर्व्यवहार अमानवीयता को
दर्शाता है और सैनिकों का अपमान है, जिसकी हम घोर निंदा करते हैं। ईश्वर
पूर्व सैनिक शहीद स्व॰ रामकिशन ग्रेवाल की आत्मा को शांति दें, उनके
परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें, उनको और पूर्व सैनिकों को न्याय दिलाने
की अनुकम्पा करें।

कई पूर्व सैनिक हैं जिन्हें OROP का लाभ नहीं मिलता। ईश्वर सरकार को
मिथ्याचरण से मुक्ति दें या ऐसी सरकार से ही मुक्ति दिलाएँ ।

जय हिंद !

- ग़ुलाम कुन्दनम्
03/11/2016.

FB Link:-
https://m.facebook.com/GhulamKundanamJrAnna/photos/a.281263148618135.64932.280606132017170/1140896492654792

No comments:

Post a Comment